WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
vrindaban me 5 best gurukul

वृंदावन में पांच सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल फ्री

एक बार फिर से गुरुकुलीय परंपरा के ओर लोग वापस लौट रहे हैं और अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ाने के लिए उत्साहित है क्योंकि गुरुकुल में पढ़ा हुआ बच्चा संस्कारी भी होता है एवं आध्यात्मिक माहौल में पढ़ते हुए भी मॉडर्न एजुकेशन प्राप्त कर पाता है जिसके वजह से वो अपने घर परिवार एवं देश का सम्मान भी करता है और पैसे कमाने में भी आगे रहता है।

इस पोस्ट में हम वृंदावन के पांच उन सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल के बारे में जानेंगे जिसमें आप अपने बच्चों को पढ़ाकर संस्कारी एवं महान बना पाएंगे जिससे आगे चलकर आपका भी नाम रोशन होगा और आपका बच्चा भी एक दिव्या मानव बन पाएगा और फिर देश एवं दुनिया में लोगों के लिए एक प्रेरणा बनेगा।

वृंदावन में पांच सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल फ्री

अब हम आपको वृंदावन में स्थित कुछ ऐसे गुरुकुल का लिस्ट देने जा रहे हैं जिसमें आप अपने बच्चों का एडमिशन करा कर उन्हें अच्छा शिक्षा दे पाएंगे।

1. SAMVID GURUKULAM

samvid gurukulam

वृंदावन के अंदर पांचवा नंबर में समवेद गुरुकुलम है जो कि साध्वी ऋतंभरा जी के द्वारा संचालित किया जाता है। लेकिन ये गुरुकुल कन्या गुरुकुलम है और यहां पर सिर्फ बहने ही अध्ययन करती है।

जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है उनके लिए समवेद गुरुकुलम पूरी तरह से फ्री है उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। लेकिन जो संपन्न लोग हैं जिनके पास पैसा है उनसे शुल्क के रूप में 180000 रुपए से लेकर ₹200000 तक 1 वर्ष के लिए लिया जाता है।

तो आप अपने पुत्री को गुरुकुल में पढ़ाकर उन्हें ज्ञानवान एवं संस्कारी बनाना चाहते हैं तो समवेद गुरुकुल आप ही के लिए है।

2. भक्ति वेदांता गुरुकुल

भक्ति वेदांता गुरुकुल

भक्ति वेदांता गुरुकुल एक बहुत ही प्यार एवं सुंदर गुरुकुल है जहां पर भारतीय शिक्षा पद्धति के आधार पर बच्चों को पढ़ाया जाता है साथ ही मॉडर्न एजुकेशन भी दिया जाता है।

इसमें बच्चों को अध्यात्म भी सिखाया जाता है और मॉडर्न शिक्षा जैसे कंप्यूटर लैब इत्यादि इन सभी क्षेत्र में अव्वल बनाया जाता है ताकि वहां से पढ़कर निकलने के बाद बच्चे अपने पैरों पर खड़ा हो पाए और संस्कार के साथ ही अच्छा नौकरी भी करके अपना घर को अच्छा से चला सके।

आज के मॉडर्न स्कूलों में जिसे कान्वेंट स्कूल भी बोलते हैं उसमें मैकाले शिक्षा पद्धति के द्वारा सिर्फ और सिर्फ अक्षर ज्ञान कराया जाता है लेकिन गुरुकुल में भारतीय शिक्षा पद्धति के द्वारा पढ़ाई कराई जाती है जिससे बच्चा महा ज्ञानी बन पाता है और घर एवं समाज को चलाने के लिए अच्छा पैसे भी कमा पाता है।

अगर शुल्क की बात करें तो इस गुरुकुल में थोड़ा ज्यादा लगता है क्योंकि एक बच्चे के लिए सालाना 3.50 लाख रुपए का शुल्क देना होता है लेकिन इस गुरुकुल में जो सुख सुविधा की दी जाती है उसके हिसाब से ये शुल्क कोई बहुत ज्यादा नहीं है।

ये भी पढ़ें: भारत में टाॅप 10 निःशुल्क गुरुकुल अपने बच्चों को वेद शास्त्र के साथ मॉडर्न शिक्षा दें

3. गौरी गोपाल गुरुकुलम (नि:शुल्क)

शायद आप सभी अनिरुद्धा आचार्य जी को जानते होंगे एवं उनके प्यारे एवं मीठे कथाओं का आनंद भी लिया होगा इन्हीं के द्वारा बनाया हुआ गौरी गोपाल गुरुकुलम है जो की वृंदावन में स्थित है और ये पूरी तरह से फ्री है। लेकिन अभी इसमें 100 बच्चो को ही पढ़ाने का बंदोबस्त है धीरे-धीरे आगे चलकर और बच्चों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।

इस गुरुकुल में नए आचार्यों की नियुक्ति किया गया है क्योंकि ये पूरी तरह से नया गुरुकुल है इसमें आप नए सत्र में अपने बच्चों का एडमिशन दिलवा कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करवा सकते हैं।

4. गुरुकुल वृंदावन

गुरुकुल वृंदावन

गुरुकुल वृंदावन के बारे में शायद आप सभी जानते ही होंगे इस गुरुकुल में अप्रैल, मई माह के महीना में एडमिशन शुरू कर दिया जाएगा। यहां पर पांचवी पास बच्चों से लेकर छठी सातवीं आठवीं एवं नवी कक्षा तक के बच्चों का प्रवेश लिया जाता है।

इस गुरुकुल में शुल्क की बात किया जाए तो एक बच्चा के लिए एक साल का शुल्क ₹30000 लिया जाता है जिसमें भोजन एवं रहना इत्यादि होता है। परिक्रमा मार्ग के पास ये गुरुकुल स्थित है और यहां पर जाने के लिए आप वृंदावन पहुंचने के बाद किसी से भी पूछ कर पहुंच सकते हैं।

5. सरल भागवत गुरुकुलम

सरल भागवत गुरुकुलम

अगर आप वृंदावन बस से जाते हैं तो बस से उतरने के बाद उसी के बगल में सरल भागवत गुरुकुलम स्थित है। इस गुरुकुल में बच्चे रहकर भी अध्ययन कर सकते हैं और बाहर से भी जाकर अध्ययन कर सकते हैं।

यानी अगर आपका घर इसी गुरुकुल के आसपास में है तो आप अपने बच्चों को रोज इस गुरुकुल में भेज कर पढ़ाई करवा सकते हैं और आप चाहे तो वहीं गुरुकुल में रखकर भी पढ़ाई करवा सकते हैं।

अगर शुल्क की बात करें तो सरल भागवत गुरुकुलम के अंदर जो बच्चे रहकर अध्ययन करते हैं उनके लिए ₹5000 का शुल्क महीने का रखा गया है लेकिन जो बाहर से रोज आकर इसमें पढ़ाई करते हैं और फिर अपने घर चले जाते हैं उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है उनके लिए यह गुरुकुल पूरी तरह से फ्री है।

अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ाने के फायदे

आज भी बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि अगर वो अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ाएंगे तो वो सिर्फ पंडित बन जाएगा और पैसे वगैरा नहीं कमा पाएगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

आज के गुरुकुल इतने संपन्न हो चुके हैं कि वहा आध्यात्मिक शिक्षा से लेकर आधुनिक शिक्षा सभी कुछ पढ़ाए जाते हैं जिसे हम मॉडर्न एजुकेशन बोलते हैं जिससे आपका बच्चा ज्ञानवान संस्कारी होने के साथ ही आधुनिक युग में धन कमाने में भी पूरी तरह से सक्षम होता है जिससे कि वो अपना घर एवं देश को चलाने में पूरी तरह से तैयार होता है।

जो बच्चे मॉडर्न एजुकेशन पाने के लिए कान्वेंट स्कूलों में पढ़ते हैं उन बच्चों से भी कई गुना तेज गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चे होते हैं क्योंकि कॉन्वेंट स्कूलों में सिर्फ और सिर्फ मॉडर्न शिक्षा यानी अक्षर का ज्ञान दिया जाता है लेकिन गुरुकुल में मॉडर्न एजुकेशन के साथ ही आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जाती है जिससे बच्चे अपने मां-बाप रिश्तेदार एवं पूरा देश का सम्मान करते हैं और धन कमाने में भी औरों से आगे होते हैं।

स्कूल प्रकारगुरुकुल
गुरुकुल का शुल्कफ्री
हमारा टेलीग्राम चैनलClick Here
हमारा व्हाट्सएप चैनलClick Here

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने वृंदावन में स्थित पांच गुरुकुल के बारे में बताया जिसमें एक गुरुकुल सिर्फ बहनों के लिए हैं बाकी चार गुरुकुल मे बच्चों के लिए है जिसमें आप अपने बच्चों एवं बच्चियों को पढ़ाकर उन्हें ज्ञानवान बना सकते हैं।

आजकल के गुरुकुल इतने संपन्न हो चुके हैं जिसमें आध्यात्मिक शिक्षा से लेकर आधुनिक शिक्षा सभी कुछ पढ़ाई जाती है ताकि आपका बच्चा ज्ञानवान भी बने और धन कमाने में भी पूरी तरह से सक्षम हो ताकि अपना पूरा घर को बहुत ही अच्छा से चला सके।

ये भी पढ़ें:- भारत में 6 सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ाएं महान बनाएं

37 thoughts on “वृंदावन में पांच सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल फ्री”

      1. आपको जिस भी गुरुकुल में अपने बच्चों का एडमिशन कराना है उसमें अपने बच्चों को लेकर जाना पड़ेगा वो आपसे और आपके बच्चों से बातचीत करेंगे और फिर एडमिशन हो सकता है

    1. जी बिल्कुल हो सकता है आप पतंजलि के गुरुकुलम में अपने बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए इसी ब्लॉग पर पोस्ट लिखा जा चुका है उसे पढ़े

    1. भारत में कई सारे ऐसे गुरुकुल है जो बिल्कुल फ्री है फ्री में आपके बच्चे को पढ़ाएंगे इसी ब्लॉग पर दूसरा पोस्ट लिखा गया है जिसमें 10 फ्री गुरुकुल के बारे में बताया गया है आप उस पोस्ट को पढ़ें और अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ाये

      1. इस पोस्ट में पांच फ्री गुरुकुल के बारे में बताया गया है आप एक-एक करके सभी गुरुकुल से संपर्क कर सकते हैं

    1. इसी ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखा गया है जिसमें कुछ कन्या गुरुकुल के बारे में बताया गया है आप उस पोस्ट को पढ़ें

          1. अगर आप वृंदावन से हैं तो अपने बेटे का दाखिला वृंदावन गुरुकुल में कराने के लिए इस पोस्ट में दिए गए पांच गुरुकुल में से किसी भी गुरुकुल के कस्टमर केयर से बात करें
            और अगर आप कहीं और से हैं तो फिर उस एरिया में जो गुरुकुल है उनसे संपर्क करें

        1. क्या बच्चो को मिड ईयर में एडमिशन हो सकता है एक बच्चा ७ m है और दूसरा ५ में है!

          1. जी हां बिल्कुल हो सकता है आप गुरुकुल के संपर्क नंबर पर कॉल करके उनसे संपर्क करके बात करें

    1. वृंदावन में कई सारे गुरुकुल है इस पोस्ट में उनमें से पांच सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल के बारे में बताया गया है आप गुरुकुल के कस्टमर केयर में कॉल करके अपने बेटे का एडमिशन के लिए बात कर सकते हैं

    1. इस पोस्ट में वृंदावन में पांच सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल के बारे में बताया गया है आप इनमें से किसी भी गुरुकुल के कस्टमर केयर में कॉल करके एडमिशन के लिए बात कर सकते हैं

  1. I am girl from Nepal I want to admisson at your
    Gurukulam.i have no parents iam alone.
    Pls .consider me as your student.
    So.i request to you at the same.
    Thankyou

    1. आप पतंजलि हरिद्वार के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बात करें हमें उम्मीद है वहां के गुरुकुल में आपका एडमिशन जरूर हो जाएगा

      1. HARISHANKER PATEL

        गुरुकुल में कब से , किस कक्षा से तथा क्या फीस है

    1. इसी पोस्ट में ईमेल दिया गया है या आप उस गुरुकुल के ऑफिशियल साइट पर जाएं और फुटर एरिया में गुरुकुल के कस्टमर केयर नंबर या ईमेल पता मिल जाएगा

    1. आप जिस भी गुरुकुल में अपने बच्चों का एडमिशन दिलाना चाहते हैं उस गुरुकुल के संपर्क नंबर या ईमेल से संपर्क करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *