WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
top 10 free gurukul in india

भारत में टाॅप 10 निःशुल्क गुरुकुल अपने बच्चों को वेद शास्त्र के साथ मॉडर्न शिक्षा दें

इस पोस्ट में हम भारत में सात निशुल्क गुरुकुल के बारे में बात करेंगे जिसमें आप अपने बच्चों को पढ़ाकर ज्ञानवान भी बना पाएंगे एवं मॉडर्न एजुकेशन भी दे पाएंगे ताकि वो संस्कारी होने के साथ-साथ अपने पैरों पर भी खड़ा हो सके।

फ्री गुरुकुल खर्चा कैसे मेंटेन करते हैं?

बहुत से लोगों का एक सवाल होता है कि जो गुरुकुल बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं वो उसमें लगने वाले खर्चा को कैसे मेंटेन करते हैं तो उनको बता दें कि भारत में लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास पैसा है और वो अपना देश को महान बनाने के लिए गुरुकुल के पढ़ाई पर काफी जोर देते हैं एवं गुरुकुल को डोनेशन देते हैं।

लोगों का डोनेशन इतना ज्यादा मात्रा में होता है जिससे गुरुकुल के संस्थापक उसमें पढ़ने वाले बच्चों को वेद ज्ञान एवं संस्कारी बनाने के साथ ही मॉडर्न शिक्षा देकर उनको अपने पैरों पर खड़ा होने लायक बनाते हैं और वो भी बिल्कुल निशुल्क।

निशुल्क गुरुकुल में कौन बच्चे पढ़ सकते हैं?

निशुल्क गुरुकुल उन्ही बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं जिनके माता-पिता गरीब होते हैं वो अपने बच्चों को पढाने की स्थिति में नहीं होते हैं लेकिन उनका सपना होता है कि वो अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ाकर उन्हें ज्ञानवान एवं संस्कारी बनाएं।

अगर आप भी गरीबी रेखा के नीचे आते हैं और आपके पास इतना पैसा नहीं है कि गुरुकुल में पैसे लगाकर अपने बच्चों को पढ़ा सके तो इस पोस्ट में बताए गए फ्री गुरुकुल में जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपने बच्चों को निशुल्क पढ़ाकर संस्कारी बना सकते हैं ताकि वो अपने माता-पिता एवं सगे संबंधियों सहित पूरा देश का इज्जत करें एवं देशभक्ति और धर्मनिष्ठ बने।

भारत में 5 निःशुल्क गुरुकुल

हम एक-एक करके उन पांचो निशुल्क गुरुकुल के बारे में बता रहे हैं जो भारत के अलग-अलग राज्य में स्थित है और उन गुरुकुल में आप अपने बच्चों को बिल्कुल निशुल्क में पढ़ा पाएंगे।

1. डुमरिया जमशेदपुर गुरुकुल

डुमरिया जमशेदपुर गुरुकुल

ये गुरुकुल झारखंड में है गांव का नाम भागबंदी एवं जिला का नाम सिंहभुम है इस गुरुकुल में शुल्क के नाम पर एक मुट्ठी चावल एवं ₹1 लिया जाता है यानी इसमें आप अपने बच्चों को बिल्कुल निशुल्क पढ़ाकर ज्ञानवान एवं संस्कारी बना सकते हैं।

कुछ समय पहले इस गुरुकुल में झारखंड के ही बच्चे पढ़ते थे लेकिन अब दूर-दूर से बच्चे इस गुरुकुल में पढ़ने के लिए आने लगे। इस गुरुकुल को संचालित करने वाले अम्ता मुर्मू का मानना है कि उन गरीब लोगों के बच्चे भी गुरुकुल में पढ़ पाए जिनके पास पैसे नहीं होते हैं।

गुरुकुल का नामगुरुकुल के अध्यापकसंपर्क विवरणपता
डुमरिया जमशेदपुर गुरुकुलअम्ता मुर्मू जिझारखंड में है गांव का नाम
भागबंदी एवं जिला का नाम
सिंहभुम है
हमारा टेलीग्राम चैनलClick Here
हमारा व्हाट्सएप चैनलClick Here

ये भी पढ़ें: वृंदावन में पांच सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल फ्री

2. गुरुकुल वृंदावन

गुरुकुल वृंदावन

गुरुकुल वृंदावन उत्तर प्रदेश में स्थित है, यूपी के मथुरा सिटी में स्थित इस गुरुकुल का स्थापना 1901 में किया गया था लेकिन कुछ विवादों के चलते ये काफी दिनों तक बंद रहा।

आचार्य स्वदेश जी महाराज ने इस बंद पड़े गुरुकुल को 2011 में फिर से शुरू कर दिए और यहां पर बच्चे पढ़ने के लिए आने शुरू हो गए। कहां जाता है इस गुरुकुल में फैसिलिटी बहुत अच्छी दी गई है जिसके वजह से ये उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा गुरुकुल के रूप में देखा जाता है।

अगर आपके बच्चे कक्षा 5 से लेकर कक्षा 9 में पढ़ने लायक हैं तो फिर आप इस गुरुकुल में दाखिला दिला सकते हैं और अपने बच्चों को महान बना सकते हैं। इस गुरुकुल में भी वेद पुराण एवं शास्त्रों के साथ ही मॉडर्न एजुकेशन भी दी जाती है।

ये गुरुकुल गरीबी रेखा के नीचे वालों के लिए बिल्कुल फ्री है लेकिन जो लोग शुल्क देने में सक्षम है उनके लिए ₹25000 एक साल का शुल्क रखा गया है जिसमें रहना खाना पढ़ना सभी कुछ है।

गुरुकुल का नामगुरुकुल के अध्यापकसंपर्क विवरणपता
गुरुकुल वृंदावनआचार्य स्वदेश जी महाराजवृंदावन उत्तर प्रदेश में स्थित है

3. अनंत श्री वासुदेव संस्कृत महाविद्यालय

अनंत श्री वासुदेव संस्कृत महाविद्यालय

संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत भाषा की शिक्षा बिल्कुल निशुल्क दिया जाता है आपको पता होना चाहिए पूरे विश्व में 144 से भी ज्यादा देश के बच्चे संस्कृत सीखने के लिए भारत में आते हैं और गुरुकुल ज्वाइन करके संस्कृत को सिखते हैं।

इस गुरुकुल के अध्यापक आचार्य राम जी का कहना है कि भारत सहित पूरे विश्व में वैदिक शिक्षा लेने वालों की संख्या रोज बढ़ रही है, इस गुरुकुल में विदेश से भी बच्चे संस्कृत पढ़ने के लिए आते हैं। वैसे तो ये गुरुकुल पूरी तरह से निशुल्क है लेकिन कुछ लोग अपने इच्छा एवं श्रद्धा से गुरुकुल को दान देते हैं। ये गुरुकुल उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लगभग 90 किलोमीटर दूर सीतापुर में स्थित है।

गुरुकुल का नामगुरुकुल के अध्यापकसंपर्क विवरणपता
अनंत श्री वासुदेव संस्कृत महाविद्यालयआचार्य राम जीContact number: 9336291806
Email: acharyaramsharan96gmail.com
उत्तर प्रदेश में लखनऊ
से लगभग 90 किलोमीटर दूर
सीतापुर में स्थित है

4. निगमनीडम् वेदगुरुकुलम्

निगमनीडम् वेदगुरुकुलम्

साउथ इंडिया के तेलंगाना में स्थित निगमनीडम् वेदगुरुकुलम् के आचार्य श्री उद्येयन जी अपने छात्रों को ब्रह्मचर्य का पालन करवा कर संस्कृत में शिक्षा ग्रहण करवाते हैं। इस गुरुकुल में वेद शास्त्र एवं ग्रंथ का ज्ञान अच्छी तरह से दिया जाता है।

इस गुरुकुल में पढे हुए छात्रों को कोई डिग्री नहीं दी जाती है जिस तरह से पुराने समय में गुरुकुल में बच्चे पढ़ते थे वैसे यहां पर बच्चों को पढ़ाया जाता है। इस गुरुकुल का मेंन मकसद वैदिक विद्वानों का निर्माण करना है इसलिए यहां पर किसी भी तरह का परीक्षा पद्धति नहीं बनाया गया है।

आचार्य जी का कहना है कि आजकल गुरुकुल तो तेजी से खुल रहे हैं लेकिन उसमें एक अच्छे गुरु नहीं मिल पा रहे हैं इसलिए हम इस गुरुकुल में ऐसे गुरु को तैयार कर रहे हैं जो नए-नए गुरुकुल को अच्छी तरह से चला सके।

गुरुकुल का नामगुरुकुल के अध्यापकसंपर्क विवरणपता
निगमनीडम् वेदगुरुकुलम्आचार्य श्री उद्येयन जीemail: nigamaneedam@gmail.com
संपर्क नंबर: 9440721958, 7036267844
निगम नीडम् (वेदगुरुकुलम्)
महर्षि दयानंद मार्ग
पिडीचेड, गजवेल, मेदक
(तेलंगाना), 502278

5. अवन्ती गुरुकुल

अवन्ती गुरुकुल

अवन्ती गुरुकुल पश्चिम भारत गुजरात में स्थित है ये निशुल्क गुरुकुल गुजरात के नर्मदा जिले के साड़या गांव में है यहां पर बच्चों को आज के चकाचौंध दुनिया से दूर शुद्ध एवं शांत वातावरण में शिक्षा ग्रहण कराई जाती है। इस गुरुकुल को शुरू हुए 10 साल से भी ज्यादा हो चुका है।

अवन्ती गुरुकुल के आचार्य दामोदर दास जी है ये 7 वर्ष के ऊपर के ही बच्चों को इस गुरुकुल में प्रवेश दिलाते हैं शुरुआती के 3 साल तक वो बच्चों में उनके रहन-सहन एवं लक्षण के अनुसार ये देखते हैं कि वो बच्चा किस तरह के आचरण करने वाला है।

अगर बच्चे का स्वभाव ब्राह्मण जैसा दिखता है तो फिर उस बच्चों को वो वेद एवं शास्त्र की शिक्षा देते हैं नहीं तो फिर कृषि एवं गाय की रक्षा के लिए शिक्षा देते हैं। जब बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो उनके योग्यता के अनुसार उनको काम सौंपा जाता है।

इस गुरुकुल में पढ़े बच्चे अगर कृषि कार्य में कुशल देखते हैं तो फिर उन्हें जमीन दिया जाता है ताकि वो कृषि कर सकें एवं अगर वो कपड़ा बुनने एवं बनाने में कुशल दिखते हैं तो फिर उन्हें हैंडलूम मशीन एवं कारखाने संचालित करने के लिए जगह दिए जाते हैं।

गुरुकुल का नामगुरुकुल के अध्यापकसंपर्क विवरणपता
अवन्ती गुरुकुलआचार्य दामोदर दास जीमोबाईलः- 6366437712पश्चिम भारत में गुजरात के
नर्मदा जिले के साड़या गांव में है

6. पीठादेश्वर महामण्डलेश्वर गुरुकुल

पीठादेश्वर महामण्डलेश्वर गुरुकुल

मध्य प्रदेश के मांडू में स्थित पीठादेश्वर महामण्डलेश्वर गुरुकुल निशुल्क है यहां पर वेदों के साथ कंप्यूटर की भी शिक्षा दी जाती है यानी मॉडर्न एजुकेशन भी दिया जाता है। इस गुरुकुल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गुरुकुल में ही बच्चों के साथ में रहते हैं।

अगर आपके 5 साल का बच्चा है तो आप इस निशुल्क गुरुकुल में दाखिला दिलवाकर बिल्कुल फ्री में पढ़ा सकते हैं, यहां पर दाखिला लेते समय बच्चों के साथ में बच्चों के माता पिता का भी इंटरव्यू लिया जाता है।

इस गुरुकुल में बच्चों को यज्ञ एवं हवन के शिक्षा देने के साथ ही वेद, उपनिषद, दर्शन, गणित, संगीत, योग एवं नैतिक शिक्षा दी जाती है। यहां पर बच्चों की दिनचर्या सुबह यज्ञ से शुरु हो जाती है इसमें सभी बच्चों को भाग लेना अनिवार्य किया गया है।

गुरुकुल का नामगुरुकुल के अध्यापकसंपर्क विवरणपता
पीठादेश्वर महामण्डलेश्वर गुरुकुलडॉ नरसिंह दास महाराजमध्य प्रदेश के मांडू में स्थित है

7. गुरुकुल प्रभात आश्रम

गुरुकुल प्रभात आश्रम

गुरुकुल प्रभात आश्रम एक निशुल्क गुरुकुल है और इसे चलाने वाले स्वामी विवेक आनंद जी है ये गुरुकुल उत्तर प्रदेश के मेरठ में टिकरी गांव के पास स्थित है। इस गुरुकुल को सन 1972 में शुरू किया गया था इस निशुल्क गुरुकुल में बच्चे सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपना दिनचर्या वेद मंत्र से शुरु करते हैं।

गुरुकुल प्रभात आश्रम सिर्फ लड़कों का दाखिला लेता है यहां पर बच्चे ब्रहमचर्य का पालन करते हुए अपना पढ़ाई करते हैं। इस गुरुकुल में बच्चों को प्राचीन शिक्षा व्यवस्था के अनुसार पढ़ाई करवाई जाती है और पांचवी कक्षा के लड़के यहां पर दाखिला ले सकते हैं।

गुरुकुल का नामगुरुकुल के अध्यापकसंपर्क विवरणपता
गुरुकुल प्रभात आश्रमस्वामी विवेक आनंद जीमोबाईलः- 9758747920टीकरी भोलाझाल,
जिला मेरठ (उ.प्र.) 250501

ये भी पढ़ें: भारत में 6 सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ाएं महान बनाएं

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने सात निशुल्क गुरुकुल के बारे में बताया जो भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थित है अगर इनमे से आपके एरिया के आसपास में गुरुकुल है तो अपने बच्चों को उसमें जरूर पढायें और ज्ञानवान संस्कारी बनाएं ताकि आगे चलकर वो इस देश एवं अपने धर्म के लिए भला कर सकें और अपने माता-पिता एवं सगे संबंधियों को भी उचित सम्मान दे सकें।

34 thoughts on “भारत में टाॅप 10 निःशुल्क गुरुकुल अपने बच्चों को वेद शास्त्र के साथ मॉडर्न शिक्षा दें”

  1. Mujhe apne ek bacche ko gurukul me padahne ki iksha hai.
    Mai apne bacche ko acche tarike se nhi padha pata hoon.
    Meri waisi haalat nhi hai.
    Meri aaplogo se prarthana hai ki mujhe nishulk shiksha jahan saare gyan milte ho baccho ko waise gurukul ke baare me puri jaankaari de.
    Mai chaahta hoon wo padh likh ke desh ke kaam aayee.

    1. आपकी सोच बहुत अच्छी है
      अगर आप निशुल्क गुरुकुल ढूंढ रहे हैं तो इसी ब्लॉग पर कुछ पोस्ट डाले गए हैं जिसमें भारत में स्थित निशुल्क गुरुकुल के बारे में बताया गया है आप उन्हें पढ़ें।

    1. आप पतंजलि गुरुकुलम में अपने छोटे बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं उसमें ढाई से 3 साल के बच्चों का एडमिशन शुरू हो जाता है लेकिन क्योंकि बच्चा बिल्कुल छोटा होता है इसलिए बच्चों के माता जी को कम से कम 1 साल साथ में रहना पड़ता है इसके लिए इसी ब्लॉग पर पोस्ट लिखा गया है उसे पढ़े और एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

        1. छोटे बच्चों के लिए पतंजलि गुरुकुलम का शुल्क एक लाख रुपए के आसपास एक साल के लिए है आप पतंजलि गुरुकुल के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बात करें

    2. चोटीपुरा गुरुकुल एक बहुत अच्छा गुरुकुल है जो अमरोहा जिला में है

  2. मैं अपने बच्चों को गुरुकुल में शिक्षा दिलाना चाहता हूं स्वामी जी से मेरा निवेदन है कि मैं अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहता हूं कृपया मेरी मार्गदर्शन करें

    1. आप पतंजलि गुरुकुलम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए इस ब्लॉग पर पोस्ट है उसे पढ़े

  3. मेरा नाम अरविंद शुक्ला है मैं भी अपने दोनों बच्चों को गुरुकुल में ही पढ़ना चाहता है गुरुजी आप मुझे निवेदन कि हमें सही मार्गदर्शन दिखाएं मेरा बड़ा लड़का 10 साल का है छोटा लड़का 5 साल का है

    1. आपकी सोच बहुत अच्छी है आप किसी भी अच्छा गुरुकुल में अपने बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं अगर आप पतंजलि गुरुकुलम में अपने बच्चों का एडमिशन करते हैं तो सबसे अच्छा रहेगा लेकिन अगर आप किसी अन्य गुरुकुल में कराना चाहते हैं तो इसी पोस्ट में 10 गुरुकुल के बारे में बताया गया है

        1. आप अपने बच्चों को जिस भी गुरुकुल में प्रवेश दिलाना चाहते हैं उस गुरुकुल के संपर्क नंबर या ईमेल के जरिए उनसे बात करें अपने बच्चे के बारे में पूरी जानकारी देवें

  4. देवेन्द्र कुमार

    मेरा बेटा दस साल का है मै उसे फ्री गुरुकुल मै पड़ाना चाहता हूं क्यूँकि गुरुकूल से पड़कर निकला बच्चा जमीन् से जुड़ा होता है, संस्कारी और देशभक्त होता है, लेकिन मेरे पास गुरुकुल में पढ़ाने के लिए पैसे नहीं हैं, मेरी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, कृपया मुझे दिल्ली एनसीआर निःशुल्क गुरुकुल की जानकारी अपलोड करें
    जय श्री राम जय श्री राधे

  5. राम सहारे पांडेय

    कक्षा १०वी अनुत्तीर्ण होने के बाद क्या वैदिक संस्कृत विद्यालय में प्रवेश और शिक्षा अध्ययन हो सकता है

    1. सबसे अच्छा पतंजलि गुरुकुलम है लेकिन अगर आपका बजट उसके अनुसार नहीं है तो फिर इस ब्लाॅग में कई सारे गुरुकुल के बारे में बताए गए हैं आप उनमें से किसी को भी चुन सकते हैं

    1. इस समय भारत में कई सारे कन्या गुरुकुल चल रहा है जिसमें आप अपने बच्ची का ऐडमिशन दिलवा सकते हैं इसी ब्लॉग पर कन्या गुरुकुल के ऊपर पोस्ट लिखे गए हैं आप उन्हें पढ़ें

    1. इस पोस्ट में बताए गए सभी गुरुकुल निशुल्क हैं उसमें कोई शुल्क नहीं लगता है आप अपने बच्चों को इनमें से कोई सा भी एक गुरुकुल चुने और उसमें पढ़ा सकते हैं

    1. हां बिल्कुल एडमिशन करा सकते हैं इस पोस्ट में 10 गुरुकुल के बारे में बताया गया है आप किसी भी गुरुकुल के कस्टमर केयर में कॉल करके बात करें

  6. श्रीमान जी से निवेदन है की ये बताने की कृपा करें की गरुकुल मे पिछड़ी जाती के बच्चे पढ़ सकते हैँ या सिर्फ ब्राह्मण के बच्चे ही पढ़ सकते है अतः मै बहराइच उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ मेरी बेटी 5वर्ष की है मै उश्को गरुकुल मे पढ़ना चाहता हूँ पर सही मार्ग दर्शन नहीं हो पा रहा है कृपा करके मुझे सही मार्ग बताने की कृपा करें

    1. गुरुकुल में ना हीं जाती देखा जाता है और ना ही धर्म देखा जाता है आप चाहे किसी भी जाति या किसी भी धर्म से है भारत के किसी भी गुरुकुल में अपने बच्चों को दाखिला दिला सकते हैं

  7. मैं गोरखपुर गुरुकुल में अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहता हूं इसमें कब और कैसे एडमिशन होगा कितने साल के बच्चे का एडमिशन होता है जानकारी चाहता हूं

    1. इस ब्लॉग पर उत्तर प्रदेश में स्थित लगभग सभी गुरुकुल के बारे में लिखा गया है आप उसमें चेक करें कि आपके नजदीक में कौन सा गुरुकुल है फिर उसमें एडमिशन के लिए ट्राई कर सकते हैं।

  8. नमस्कार आचार्य जी हम छोटे छोटे बच्चों को वैदिक शिक्षा हेतु एवं मॉडर्न शिक्षए के लिए गुरुकुल में फिश या निशुल्क कैसे पता करें

    1. इसी ब्लॉग पर पोस्ट लिखे गए हैं जिसमें निशुल्क एवं शुल्क दोनों ही तरह के गुरुकुल के बारे में बताया गया है

      1. Rakesh manikpuri

        गुरुजी प्रणाम कृपा करके मुझे ज्ञान प्रदान कीजिए मैं मेरी 2 भांजी के लिए गुरुकुल ढूंढ़ रहा हु सही जानकारी नहीं प्राप्त कर सका एक बच्ची को 9th में भर्ती कराना था और एक को 7th me कृपया मार्गदर्शन करें

        1. सबसे पहले आप पतंजलि के गुरुकुलम या आचार्य कुलम में ट्राई करें अगर वहां नहीं हो पा रहा है तो पाणिनि कन्या महाविद्यालय जो की एक बहुत ही अच्छा गुरुकुल बालिकाओं के लिए है उसमें संपर्क करें लेकिन इस गुरुकुल में चौथा क्लास से लेकर आठवां क्लास तक एडमिशन होता है अंतिम तिथि है 29 अप्रैल 2025

  9. क्या हिमाचल के kangra मैं कोई ऐसा स्कूल हैं जहाँ पर हम अपने बच्चो को पड़ा सके कृपा मार्ग दर्शन करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *