WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Samvid Gurukulam: Admissions Open for classes V, VI, VII, VIII & IX Session 24-25

Samvid Gurukulam के तरफ से classes V, VI, VII, VIII & IX में Session 24-25 के लिए एडमिशन हेतु सूचना जारी की गई है अगर आप भी अपने बच्चों को गुरुकुल में पढाकर महान बनाना चाहते हैं तो दीदी साध्वी ऋतंभरा के इस कन्या गुरुकुल में अपने बच्चियों को पढ़ाने के लिए इसी पोस्ट में दिए गए Age Limit, Selection Process, Application Fee इत्यादि जानकारी को देखें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी जरूर पढ़ें और फिर बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

Overview

गुरुकुल का नामSamvid Gurukulam वृंदावन
गुरुकुल का प्रकारकन्या गुरुकुल (Ladies Gurukul)
गुरुकुल में क्या पढ़ाया जाता हैवैदिक शिक्षा एवं मॉडर्न एजुकेशन भी
Admission OpenV, VI, VII, VIII & IX
Session2024-25
संस्थापक का नामदीदी साध्वी ऋतंभरा जी
आवेदन का अंतिम तिथिएडमिशन चलता रहेगा
ऑफिशल वेबसाइट का नामsamvidgurukulam.com
संपर्क नंबर, EmailADMISSION HELPLINES :9412777152 / 54
samvid.gurukulam@vatsalyagram.org
गुरुकुल का पताSamvid Gurukulam Girls Sainik School,
Vatsalya Gram, Mathura-Vrindavan Road,
Vrindavan (Mathura) – 281003, Uttar Pradesh, India

Application Fee 

बच्चों के रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश शुल्क के रूप में ₹1000 की राशि लिया जाता है।

Selection Process 

  • Samvid Gurukulam में बच्चों का प्रवेश सिर्फ योग्यता के आधार पर लिया जाता है।
  • यदि अभ्यर्थी ने शुक्ल का भुगतान नहीं किया है तो फिर उसके आवेदन को पूरा नहीं माना जाता है और उसके जगह प्रतीक्षा सूची में उपलब्ध दूसरे छात्रों का प्रवेश लेने के लिए पेशकश की जाती है। 

Required Documents

  • आवेदक के पास पिछली कक्षा के अंक की सूची या Marks List का होना जरूरी है एवं Last Term एग्जाम का रिपोर्ट भी होना चाहिए।
  • Competent Authority के द्वारा जारी किया गया जन्म तिथि प्रमाण पत्र का होना जरूरी है। 
  • आवेदक के पास Character certificate का होना जरूरी है। 
  • आवेदक के माता-पिता का पैन कार्ड का फोटो कॉपी। 
  • आवेदक एवं आवेदक के माता-पिता के आधार कार्ड का फोटो कॉपी। 

नोट: अगर आवेदन करते समय सही जानकारी नहीं दी जाती है तो आवेदन को रद्द किया जा सकता है।

Age Criteria For Admission

  • Play Group के बच्चों का उम्र कम से कम 2 साल या इससे ज्यादा। 
  • Nursery क्लास के बच्चों का उम्र 3 साल या इससे ज्यादा। 
  • L.K.G. के बच्चों का उम्र 4 साल या इससे ज्यादा। 
  • U.K.G. के बच्चों का उम्र 5 साल या इससे ज्यादा। 
  • Class 1 के बच्चों का उम्र 6 साल या इससे ज्यादा।

Registration Process For Admission

  • सबसे पहले बच्चों का रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करना है इसके लिए या तो आप स्कूल में जायें या फिर ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे Important Links अनुभाग में जाएं और Apply Online पे क्लिक करके ऑफिशल पोर्टल ओपन करें और फिर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें। 
  • ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट एवं बच्चों को लेकर स्कूल में पहुंचे। 
  • रजिस्ट्रेशन करते समय रजिस्ट्रेशन शुल्क जरूर जमा करें नहीं तो आपका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं माना जाएगा।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Offical NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *