पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए UG, PG, डिप्लोमा एवं रिसर्च प्रोग्रामों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग, संस्कृत, दर्शन और जीवन विज्ञान जैसे विविध विषयों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने वाला यह विश्वविद्यालय अब नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए तैयार है। जो विद्यार्थी आयुर्वेद, योग विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, मनोविज्ञान, संस्कृत साहित्य या दर्शनशास्त्र जैसे क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस पोस्ट में हम आपको पाठ्यक्रमों की सूची, महत्वपूर्ण तिथियों, विशेष सुविधाओं और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आप समय रहते अपना फॉर्म भर सकें और उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें।
(योग प्रोग्राम) – स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा व डिप्लोमा कोर्स
पतंजलि यूनिवर्सिटी द्वारा योग विषय में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं:
- स्नातक पाठ्यक्रम:
बी.ए. योग, बी.एससी योग विज्ञान, बी.एससी बायोलॉजिकल साइंस, बी.एससी माइक्रोबायोलॉजी, बी.पी.ई.एस, बी.पी.ए – भारतीय नृत्य (भरतनाट्यम) - स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम:
एम.ए. योग, एम.एससी योग विज्ञान, एम.एससी बायोकैमिस्ट्री, एम.ए. साइकोलॉजी, एम.ए. प्राचीन इतिहास - डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा:
MA Y&CT, PGDYS, PGDYH&CT, PGDYNA, PGDYSC, DBS, DBD
संपर्क:
8954555111, 9760095219, 9520984211
(दर्शन / संस्कृत प्रोग्राम) – स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र कोर्स
संस्कृत एवं दर्शन विषयों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रम:
- स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम:
बी.ए. संस्कृत व्याकरण, बी.ए. दर्शन, एम.ए. संस्कृतम् (साहित्य), एम.ए. संस्कृतम् - डिप्लोमा व अन्य कोर्स:
पीजी डिप्लोमा इन वैदिक दर्शन, वैदिक डिप्लोमा, संस्कृत ब्रिज कोर्स
संपर्क:
9738201155, 9482890492
महत्वपूर्ण तिथियाँ – सत्र 2025-26
आवेदन पत्र जारी होने की तिथि | 10 मार्च 2025 से |
बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 31 मई 2025 |
₹100 विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 07 जून 2025 |
पात्र विद्यार्थियों की सूची (वेटिंग लिस्ट सहित) की घोषणा | 12 जून 2025 |
दस्तावेज़ (प्रमाणपत्र, शपथ पत्र), मेडिकल रिपोर्ट एवं शुल्क जमा करने की अवधि | 25 जून से 27 जून 2025 |
विश्वविद्यालय में रिपोर्टिंग व हॉस्टल आवंटन | 17 जुलाई 2025 |
सत्र 2025-26 की कक्षाएं प्रारंभ | 18 जुलाई 2025 |
प्रमुख विशेषताएं:
संस्कृत/दर्शन प्रोग्राम में 50% स्कॉलरशिप (कुल फीस पर)
Rs. 10,000 से Rs. 1 लाख तक का नगद पुरस्कार – शास्त्र स्मरण प्रतियोगिता के अंतर्गत
100% जॉब एश्योरेंस – 6ठे वेतन आयोग के अनुसार, पतंजलि यूनिवर्सिटी द्वारा
संपर्क विवरण (समय: सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक)
- तकनीकी सहायता के लिए:
annu.verma@uop.edu.in
8791914115 - Ph.D., M.Phil., D.Lit. कार्यक्रम हेतु जानकारी:
01334-273600, 8954300364 - BNYS / DNYT प्रोग्राम संबंधी पूछताछ:
7217035948, 8871512273 - अन्य एडमिशन संबंधित जानकारी के लिए:
admission@uop.edu.in
Admission Process For Patanjali University UG, PG & Research Programmes 2025-26
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में “ऑनलाइन आवेदन करें” के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक बड़ा सा फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें अपना कोर्स को चुनते हुए बाकी के सभी फॉर्म एक-एक करके भरें।
- आवेदन फाॅर्म में मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और फिर सबमिट का बटन दबा दें।
- ध्यान रहे ₹1000 आवेदन शुल्क का पेमेंट जरूर करें और पेमेंट ट्रांजैक्शन या रेफरेंस नंबर भविष्य के लिए अपने पास रखें।
- भारत एवं विदेश के वे सभी विद्यार्थी जो पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।
- वे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पहले ही संबंधित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, या जिनकी परीक्षा चल रही है अथवा निकट भविष्य में आयोजित होने वाली है।
- यदि कोई विद्यार्थी एक से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहता है, तो प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क देना अनिवार्य होगा।
- आवेदन शुल्क अप्रतिदेय (Non-refundable) होगा, अर्थात् जमा की गई राशि वापस नहीं की जाएगी।
- प्रवेश हेतु निर्धारित योग्यता की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जाएगी।
- यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन पत्र में गलत या भ्रामक जानकारी देता है, तो उसका आवेदन बिना किसी सूचना के अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Apply Online |
महत्वपूर्ण सूचना डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशियल वेबसाइट देखें | universityofpatanjali Official Website |
हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
Also Read:- Patanjali University Semester Exam Form 2025