WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
patanjali gurukulam haridwar admission process started till class 11th for session 2024 25 view registration process

पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार में 2024-25 के लिए कक्षा 11वीं तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस देखें

अगर आप भी अपने 11वीं क्लास तक के बच्चों को सत्र 2024-25 के लिए पतंजलि आचार्य कुलम हरिद्वार में प्रवेश दिलाना चाहते हैं तो प्रवेश प्रक्रिया शुरू है एवं बातचीत या संवाद के लिए बच्चों के रजिस्ट्रेशन हेतु नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्रोसेस पूरा करें।

आचार्य कुलम हरिद्वार में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 11वीं तक बालक एवं बालिकाओं हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है। प्रवेश परीक्षा के लिए इंटरव्यू हेतु अपने बालक एवं बालिका का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए कृपया www.acharyakulam.org पर जायें।

Overview

संगठन का नामPatanjali
गुरुकुल का नामपतंजलि आचार्य कुलम
गुरुकुल कहां पर स्थित हैहरिद्वार उत्तर प्रदेश, भारत
कौन से क्लास के लिए एडमिशन हैपांचवी छठवीं से लेकर 11वीं तक के बच्चों के लिए
प्रवेश परीक्षा कब होगाहर साल जनवरी के पहले रविवार को

ये भी पढ़ें:- पतंजलि आचार्यकुलम सत्र 2025-26 कक्षा 5th, 9th, 11th में Admission Open

प्रवेश परीक्षा कब होगा

  • अगर आप अपने पांचवी छठवीं से लेकर 11वीं तक के बच्चों को आचार्य कुलम हरिद्वार में प्रवेश दिलाने वाले हैं तो यहां पर हर साल जनवरी के पहले रविवार को गुरुकुल में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाती है अगर आपके बच्चे इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है।
  • आचार्य कुलम में रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया नवंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में शुरू किया जाता है एवं प्रवेश के लिए जो वर्ष मांगा गया है उससे पहले दिसंबर के अंत में उसे बंद कर दिया जाता है।
  • पतंजलि गुरुकुलम में जिन बच्चों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन्हीं को एडमिशन के लिए एग्जाम देने की अनुमति दी जाती है।

सत्र 2024 25 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

पांचवीं छठवीं से लेकर 11वीं तक के बालक एवं बालिकाओं को पतंजलि गुरुकुलम में प्रवेश हेतु सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तभी आपको प्रवेश हेतु परीक्षा की अनुमति दी जाएगी और जब आप परीक्षा में पास कर लेंगे तो फिर प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

पतंजलि गुरुकुलम में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु नीचे दिए गए संपर्क नंबर एवं ईमेल पर गुरुकुलम के कस्टमर केयर में संपर्क करें।

CONTACT NOWHATSAPPEMAIL
+91-7302895125WhatsAppsuchna@patanjaligurukulam.org.in

ये भी पढ़ें:- आचार्य कुलम हरिद्वार में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 5th से 9th तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

महत्वपूर्ण लिंक

गुरुकुलम ऑफिशल पोर्टलClick Here
रजिस्ट्रेशन लिंकClick Here
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
हमारा टेलीग्राम चैनलClick Here
हमारा व्हाट्सएप चैनलClick Here

ये भी पढ़ें
नर्सरी से एल.के.जी एवं यूकेजी के बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम में कैसे पढाएं
पतंजलि यज्ञ चिकित्सा सर्टिफिकेट कोर्स जॉइन कैसे करें

13 thoughts on “पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार में 2024-25 के लिए कक्षा 11वीं तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस देखें”

  1. Dear Sir/Madam,
    Prnaam!!
    My daughter is studying in 10th standard with CBSE school patterns. Class 11th onward I want to send her in your Gurukulam. Kindly, furnish me all the details for her admission. It will be a great help.
    Regards,
    Sincerely yours
    Varsha Naithani Singh

    1. इस पोस्ट में पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार में बच्चों के एडमिशन के लिए ही प्रक्रिया बताया गया है आप चाहे तो पतंजलि हरिद्वार के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी एडमिशन के लिए बात कर सकते हैं

  2. दीपक कुमार पाण्डेय

    मैं अपने पुत्र का नामांकन ११वीं में 2025/2026 के लिए करवाना चाहता हूँ,,,,,कृपया नामांकन प्रकृया के विषय में बताएं।

    1. इस पोस्ट में पतंजलि गुरुकुलम का कस्टमर केयर नंबर दिया गया है आप उनसे अपने मोबाइल से सीधे बात करके सभी प्रक्रिया के बारे में पता कर सकते हैं

    1. इस पोस्ट में पतंजलि गुरुकुलम के कस्टमर नंबर एवं ईमेल एड्रेस दिया गया है आप उनसे संपर्क करके पूछताछ कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *