WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
patanjali gurukul ki fees kitni hai

पतंजलि गुरुकुल की फीस कितनी है नर्सरी से लेकर कक्षा 10 क्लास तक

बहुत से लोग पतंजलि गुरुकुल में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं लेकिन गुरुकुल को लेकर कई तरह की जानकारियां उनके पास उपलब्ध नहीं होती है जैसे गुरुकुल की फीस कितनी है किस तरह के पढ़ाई पढ़ाया जाता है बच्चों के रहने खाने का क्या व्यवस्था है इत्यादि। किसी भी गुरुकुल या स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए वहां के बारे में हमें अच्छी तरह से पता होना चाहिए तभी हम अपने बच्चों को वहां पर लेकर जाते हैं। 

इसमें सबसे ज्यादा मायने रखने वाली बात ये होती है कि गुरुकुल की फीस कितनी है क्योंकि लोग अपने बजट के अनुसार ही अपने बच्चों को किसी भी गुरुकुल में दाखिला दिलाने की सोचते हैं पहले वो ये देखना चाहते हैं कि उस गुरुकुल का जितना फीस है उतना वो भर पाएंगे या नहीं इसलिए हमने इस पोस्ट को लिखना शुरू किया ताकि सबको पता चल पावे की पतंजलि गुरुकुल का फीस कितना है।

नर्सरी, एल.के.जी. , यूकेजी एवं कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए शुल्क

ये शुल्क नए बच्चों के लिए है जो नया प्रवेश चाहते हैं लेकिन इसमें भी दो तरह का शुल्क है 2,53,760 रुपए उन बच्चों के लिए है जो बीच में कभी भी पढ़ाई छोड़कर निकल सकते हैं लेकिन अगर आप 1,36,000 रुपए देकर बच्चों का दाखिला दिलवाते हैं तो फिर ग्रेजुएशन के पहले आप अपने बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम से निकाल नहीं पाएंगे। अगर आप चाहते हैं कि बीच में कभी भी पतंजलि गुरुकुलम से बच्चों का पढ़ाई बंद करवा कर निकाल सकें तो फिर आपको ₹2,53,760 देकर एडमिशन कराना होगा और यही बातें नीचे टेबल में बताया गया है।

क्र.(Sr.)विवरण(Particulars)वास्तविक व्यय(Actual Amount Rs.)कक्षा 1 से 10 तक सहयोग राशि(Contribution Amt. Rs.)नर्सरी, एल.के.जी. , यूकेजी(Contribution Amt. Rs.)
1प्रवेश शुल्क (Admission Fee)20,00010,00010,000
2ट्युशन शुल्क(Tution Fee)38,000FreeFree
3छात्रावास + भोजनालय (Hostel + Mess )1,35,0001,00,00072,000
4पुस्तकालय (Library)720FreeFree
5संगणक(Computer)1440FreeFree
6बेसिक चिकित्सा सुविधा (Basic Medical Facility)3600FreeFree
7बेसिक संगीत + अन्य गतिविधियाँ (Basic Music + Other Activities)10,000FreeFree
8बेसिक खेल (Basic Games), योग (Yoga)+ Event Management10,000FreeFree
9सुरक्षा (Security)10,0005,0005,000
10विद्यार्थी व्यय (Imprest)25,00021,00021,000
Total Amount2,53,760.001,36,000.001,08,000.00

Also Read:- पतंजलि आचार्य कुलम: नया शुल्क संरचना, सत्र 2025-26 के लिए

प्रथम एवं द्वितीय किस्त इस प्रकार होते हैं

For Classes 1 to 10

  1. First Installment:
  • Date: 1-10 April
  • New Students: ₹86,000
  • Old Students: ₹60,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (New Students): ₹72,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (Old Students): ₹40,000 + IMP
  1. Second Installment:
  • Date: 1-10 October
  • New Students: ₹50,000 + IMP
  • Old Students: ₹40,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (New Students): ₹36,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (Old Students): ₹32,000 + IMP

With 25% Rebate:

  1. First Installment:
  • Date: 1-10 April
  • New Students: ₹86,000
  • Old Students: ₹50,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (New Students): ₹72,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (Old Students): ₹40,000 + IMP
  1. Second Installment:
  • Date: 1-10 October
  • New Students: ₹25,000 + IMP
  • Old Students: ₹25,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (New Students): ₹36,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (Old Students): ₹32,000 + IMP

With 50% Rebate:

  1. First Installment:
  • Date: 1-10 April
  • New Students: ₹66,000
  • Old Students: ₹30,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (New Students): ₹56,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (Old Students): ₹20,000 + IMP
  1. Second Installment:
  • Date: 1-10 October
  • New Students: ₹20,000 + IMP
  • Old Students: ₹20,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (New Students): ₹10,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (Old Students): ₹10,000 + IMP

With 70% Rebate:

  1. First Installment:
  • Date: 1-10 April
  • New Students: ₹56,000
  • Old Students: ₹20,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (New Students): ₹56,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (Old Students): ₹20,000 + IMP
  1. Second Installment:
  • Date: 1-10 October
  • New Students: ₹10,000 + IMP
  • Old Students: ₹10,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (New Students): ₹10,000 + IMP
  • Nursery, LKG, UKG (Old Students): ₹10,000 + IMP
  1. छात्र व्यय (Imprest) के लिए पूरे वर्ष के लिए ₹7,000 का जमा रखना आवश्यक है। इसके लिए अभिभावकों द्वारा प्रत्येक किश्त जमा कराते समय छात्र व्यय की अतिरिक्त राशि भी देनी होगी।
  2. उपरोक्त राशि का उपयोग केवल भोजन एवं छात्र व्यय (Imprest) के लिए किया जाएगा। आगामी वर्षों में केवल भोजन एवं अग्रिम छात्र व्यय (Imprest) लिया जाएगा।
    जो अग्रिम खर्च व्यय पर सहायक राशि जमा नहीं करेंगे, उन्हें प्रति दिन का ₹100, या 10 दिन के अवकाश पर प्रति दिन का ₹500 प्रतिदिन निकालकर व्यय दिया जाएगा।
  3. एक माह पश्चात भी राशि का भुगतान न करने पर विद्यार्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

Important Links

पतंजलि में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
शुल्क के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
पतंजलि गुरुकुल का ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here

भारत में 10 सर्वश्रेष्ठ कन्या गुरुकुल Ladies Gurukul
भारत में टाॅप 10 निःशुल्क गुरुकुल अपने बच्चों को वेद शास्त्र के साथ मॉडर्न शिक्षा दें
वृंदावन में पांच सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल फ्री

1 thought on “पतंजलि गुरुकुल की फीस कितनी है नर्सरी से लेकर कक्षा 10 क्लास तक”

  1. राज पाल कृष्णवंशी

    विश्व का अनूठा योग एवं संस्कृति, आयुर्वेद शिक्षा का विश्विद्यालय है। शत् शत् नमन है स्वामी रामदेव जी को।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *