मध्य प्रदेश एम्पलाॅई सेलेक्शन बोर्ड ने Auxilary Nurse Midwifery Training Selection Test ANMTST 2024 के लिए एडमिशन का शुरुआत कर दिया है इस कोर्स के के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तिथि है 24 जुलाई 2024 एवं आखिरी तिथि है 7 अगस्त 2024 पोर्टल के तरफ से इस एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन पब्लिश कर दिया गया है इसलिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन का शुरुआत कर सकते हैं।
MPESB Auxilary Nurse Midwifery Training Selection Test
मध्य प्रदेश एम्पलाई सेलेक्शन बोर्ड ने 7 अगस्त 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें महिलाओं के लिए Auxilary Nurse Midwifery Training Selection Test ANMTST 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन का आमंत्रण भेजा है इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन का जांच करना उसे अच्छी तरह से पढ़ना जरूरी होता है तभी आप अपने आप को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अंदर जांच कर पाएंगे और यह देख पाएंगे कि आप इस एडमिशन के लिए आवेदन करने योग्य हैं या नहीं।
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
सूचित है कि ऑनलाइन आवेदन को 24 जुलाई 2024 से शुरू किया गया है और ये आवेदन अगला महीना यानी 7 अगस्त 2024 तक चलेगा, शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि भी 7 अगस्त 2024 ही है एवं अगर फॉर्म में कुछ गलती होता है तो उसे आप 12 अगस्त 2024 तक सुधार पाएंगे उसके बाद सुधार नहीं हो पाएगा।
आपको बता दें कि एग्जाम का तिथि 28 से 29 अगस्त 2024 बताया गया है और एडमिट कार्ड एग्जाम से एक हफ्ता या 10 दिन पहले मिल सकता है इसलिए इस पेज को समय-समय पर जांचते रहें ताकि किसी भी तरह के कोई भी गतिविधि होने पर आपको तुरंत पता चल सके।
अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के अनुसार दूसरे राज्यों से आए हुए जनरल कैटेगरी के आवेदक को 460 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में पे करना होगा लेकिन अगर आवेदक एमपी के अंदर के हैं और वो रिजर्व कैटेगरी से आते हैं तो फिर उनको सिर्फ 260 रुपए शुल्क के रूप में देना होगा।
एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन ही जमा करना है इसके लिए डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का माध्यम बताया गया है साथ ही MP Online KIOSK के जरिए नगद भी दिया जा सकता है।
आवेदक का उम्र सीमा
MPESB Auxilary Nurse Midwifery Training Selection Test Examination के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों का उम्र कम से कम 17 साल होना चाहिए ये उम्र 31 दिसंबर 2024 तक जोड़ा जाता है। उम्र सीमा या किसी अन्य जानकारी के बारे में पूरा डिटेल्स जानने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन या रूल बुक को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आवेदक का योग्यता
Auxilary Nurse Midwifery Training Selection Test ANMTST 2024 इस कोर्स को करने वाले आवेदकों के लिए पात्रता इस प्रकार है: सभी आवेदक PCB Stream के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा Passed / Appearing है तो वो एलिजिबल हैं और ध्यान रहे ये ऐडमिशन केवल महिलाओं के लिए चल रहा है इसलिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन करें, और पात्रता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन और रूल बुक देखें।
एग्जाम कौन-कौन से जिले में हो रहा है
Fill MP ANMTST Admission Online Form 2024 इसके लिए 9 जिलों में एग्जाम होने वाला है जो इस प्रकार है भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर उज्जैन सागर सतना रीवा रतलाम।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें
MP ANMTST Admission Online Form भरना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन और रूल बुक को ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर नीचे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के ऑफिशल पोर्टल का लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके पोर्टल पर जाएं और सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
ध्यान रहे इस फॉर्म को आप 24 जुलाई 2024 से लेकर 7 अगस्त 2024 के बीच में भर लें क्योंकि फिर समय निकल जाने पर आप आवेदन नहीं कर पाएंगे और आवेदन करते समय अपने पास आवेदन में लगने वाले डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी तैयार रखें और जरूरत पड़ने पर इस पोर्टल पर अपलोड करें लेकिन अगर आपके लिए शुल्क बताया गया है तो उसका पेमेंट भी करना जरूरी है क्योंकि बिना पेमेंट किये आपका आवेदन पूरा नहीं होता है।
आवेदक से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल का लिंक | Click Here |
यहां से नोटिफिकेशन और रूल बुक डाउनलोड करें | MPESB ANMTST 2024 Rulebook |
यहां सिलेबस के लिए लिंक दिया गया है डाउनलोड करें | ANMTST Syllabus in Hindi |
यहां से MPESB का ऑफिशियल वेबसाइट देखें | MPESB Official Portal |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
Navodaya Vidyalaya Samiti NVS Class VI Admissions 2025
Admissions Open: Shrimad Dayanand Kanya Gurukul Chotipura