WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
how to Join patanjali yagya chikitsa certificate course

पतंजलि यज्ञ चिकित्सा सर्टिफिकेट कोर्स जॉइन कैसे करें

इस पोस्ट में हम पतंजलि यज्ञ चिकित्सा सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जानेंगे जो की पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वारा संचालित किया जा रहा है और इसमें दर्शन विभाग के श्रेष्ठ अनुभवी विद्वान एवं आचार्य द्वारा 30 घंटे का ऑनलाइन कोर्स कराया जाएगा और फिर आखरी में आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

यज्ञ चिकित्सा क्या है?

यज्ञ एक बहुत बड़ी चिकित्सा पद्धति है जिसके द्वारा बड़ा से बड़ा रोग को मिटाया जाता है पतंजलि ने अलग-अलग बीमारियों के लिए अलग-अलग हवन सामग्री को विकसित किया है, उदाहरण के लिए आपको कफ का समस्या है यानी जुखाम हो रहा है तो आप पतंजलि के द्वारा बनाया हुआ कफेष्टी हवन सामग्री से हवन करके सर्दी जुकाम को बिल्कुल ठीक कर सकते हैं।

क्योंकि जब आप कफेष्टी हवन सामग्री से हवन करते हैं तो उसका धुंआ आपके नाक में जाता है तो वो दवाइयों से भी ज्यादा फायदा करता है और आपके कफ को धीरे-धीरे खत्म कर देता है क्योंकि कफेष्टी हवन सामग्री को कफ के लिए इलाज होने वाली दवावों एवं आयुर्वेदिक औषधियां को डालकर बनाया जाता है।

यज्ञ चिकित्सा सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन ज्वाइन कैसे करें?

  • ऑनलाइन यूनिवर्सल पतंजलि के ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ज्वाइन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पतंजलि यूनिवर्सिटी के ऑफिशल वेब पोर्टल इसे ओपन करें https://www.universityofpatanjali.com/form

अब दिए गए फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी भरे।

  1. skill enhancement cores को चुने
  2. सब कोर्स में यज्ञ चिकित्सा कोर्स को चुने
  3. Fee में ₹1500 को चुने क्योंकि इस कोर्स को पूरा करने में ₹1500 का चार्ज लगता है।
  4. अब बाकी के फॉर्म में अपना पर्सनल डीटेल्स डालें।
  5. फिर नीचे अपना पता डालें।
  6. फिर नीचे एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जानकारी भरे।
  7. और फिर लास्ट में सबमिट का बटन दबा दें।

ध्यान रहे एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर एवं पेमेंट या ट्रांजैक्शन का रिफरेंस नंबर को संभाल कर रखें ये आगे काम आ सकता है।

फॉर्म भरने के बाद क्या करना है?

जब आप ऑनलाइन फॉर्म भर लेंगे और पेमेंट कर लेंगे तब आपसे संपर्क किया जाएगा एवं आपको व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया जाएगा।

फिर व्हाट्सएप ग्रुप में ही Google Meet का लिंक शेयर किया जाएगा जिसके जरिए आप ऑनलाइन अपने घर पर बैठे ही जुड़कर यज्ञ चिकित्सा को सीख पाएंगे।

सीखने का समय

15 जनवरी 2024 से प्रतिदिन सांय 6:30 बजे से 8:00 बजे तक आपको यज्ञ चिकित्सा के बारे में सिखाया जाएगा।

ये क्लास अगले 18 दिन तक चलेगा और आपको रोज 1.5 घंटा सिखाया जाएगा और फिर आखरी दिन आपको यज्ञ चिकित्सा सर्टिफिकेट कोर्स मिल जाएगा।

ऑफलाइन कस्टमर केयर के द्वारा ज्वाइन कैसे करें

ऑफलाइन यज्ञ चिकित्सा सर्टिफिकेट कोर्स ज्वाइन करने के लिए आप नीचे दिए गए पतंजलि के कस्टमर केयर नंबर एवं ईमेल के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क नंबर7455033407, 8171708576, 9068565306
संपर्क ईमेलpooja@uop.edu.in
ऑफिशल वेबसाइटuniversityofpatanjali

ये भी पढ़ें:- आचार्य कुलम हरिद्वार में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 5th से 9th तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

2 thoughts on “पतंजलि यज्ञ चिकित्सा सर्टिफिकेट कोर्स जॉइन कैसे करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *