WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
educate your nursery to lkg and ukg children in patanjali gurukulam

नर्सरी से एल.के.जी एवं यूकेजी के बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम में कैसे पढाएं

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपने नर्सरी से एल.के.जी एवं यूकेजी के बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम में कैसे पढाएं क्योंकि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि अगर वो अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ा दिए हैं तो फिर वो पैसे नहीं कमा पाएगा और साधु बन जाएगा लेकिन अब ये पुरानी बातें हो गई। आज के नए गुरुकुल में पढ़ा हुआ बच्चा कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हुए बच्चों से 100 गुना ज्यादा तेज भी होता है संस्कारी भी होता है देशभक्ति भी होता है और पैसे कमाने में भी मॉडर्न स्कूल में पढे बच्चों से कई गुना ज्यादा आगे होता है।

आज के गुरुकुल में वो सभी पढ़ाई बच्चों से करवाई जाती है जो इसाई स्कूल या कॉन्वेंट स्कूलों में होते हैं साथ ही वेद उपनिषद इत्यादि भी पढ़ाई जाती है ताकि वो बच्चा सिर्फ पैसे कमाने का मशीन ही ना बन सके बल्कि पैसे कमाने के साथ ही संस्कारी भी हो सके ताकि अपने माता-पिता एवं सगे संबंधियों को आखिरी तक साथ में लेकर चलें उन्हें छोड़े नहीं और अपने देश एवं धर्म से भी जुड़े रहें।

अपने बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम में कैसे पढाएं

अगर आपका बच्चा ढाई से 3 साल का हो चुका है तो आप उसे पतंजलि गुरुकुलम् में पढ़ने के लिए भर्ती करवा सकते हैं और आप चाहे तो बच्चे के माता जी को भी 1 साल के लिए गुरुकुलम में ही छोड़ सकते हैं ताकि वो बच्चों की देखभाल अच्छी तरह से करें।

अगर किसी वजह से बच्चे के माताजी बच्चों के साथ में गुरुकुलम में नहीं भी रूकती है तो भी वहां पर देख-रेख करने वाली सन्यासिनी बहने होती है जो बच्चों के माता से भी बढ़कर उन बच्चों की सेवा करती हैं और पालन पोषण करती है इसलिए आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।

अगर आपका बच्चा ढाई साल या 3 साल के हो चुका है तो उसे पतंजलि गुरुकुलम में दाखिला दिलवाने हेतु मार्गदर्शन के लिए इस पोस्ट को पढ़ें, “आचार्य कुलम हरिद्वार में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 5th से 9th तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ” इस पोस्ट में हमने अपने बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम् में पढ़ने के लिए नामांकन कैसे करना है एवं पतंजलि गुरुकुलम के कस्टमर केयर का नंबर और ईमेल ये सभी जानकारीयां दी हुई है।

ये भी पढ़ें:- पतंजलि आचार्यकुलम सत्र 2025-26 कक्षा 5th, 9th, 11th में Admission Open

नर्सरी एल.के.जी यूकेजी के लिए शुल्क

अगर आपका बच्चा ढाई से 3 साल का है तो फिर वो पतंजलि गुरुकुलम् में नर्सरी से पढ़ाई शुरू करेगा और इसके लिए सालाना शुल्क 1,08,000 रुपए होता है जिसमे अलग-अलग शुल्क होते हैं जैसे प्रवेश शुल्क, ट्यूशन शुल्क, छात्रावास शुल्क इत्यादि नीचे हम टेबल में सभी तरह के शुल्क को दर्शा रहे हैं।

विवरणनर्सरी एल.के.जी यूकेजी के लिए शुल्क
Admission के लिए शुल्क₹10,000
Tution के लिए शुल्कFree
Hostel एवं Mess के लिए शुल्क₹72,000
पुस्तकालय या लाइब्रेरी के लिए शुल्कFree
कंप्यूटर के लिए शुल्कFree
साधारण चिकित्सा के लिए शुल्कFree
साधारण संगीत और अन्य गतिविधियों के लिए शुल्कFree
साधारण खेल एवं योगा के लिए शुल्कFree
बच्चों की सिक्योरिटी के लिए शुल्क₹5,000
विद्यार्थी व्यय के लिए शुल्क₹21,000
Total Amount₹1,08,000.00

क्या एक साथ पूरा पैसा देना पड़ता है?

जब आप अपने छोटे बच्चों को नर्सरी से लेकर एलकेजी या यूकेजी में प्रवेश दिलाते हैं तो पहला किस्त में आपको 72,000 रुपया और साथ में IMP का शुल्क देना होता है और फिर दूसरा किस्त में ₹36000 और साथ में IMP का शुल्क देना होता है ये हमने नए विद्यार्थियों के लिए बताया।

लेकिन पुराने विद्यार्थियों के लिए शुल्क इस प्रकार है इन्हें ₹40000 और साथ में IMP का शुल्क पहला किस्त में देना होता है एवं दूसरा किस्त में ₹32000 और साथ में IMP का शुल्क देना होता है।

पतंजलि गुरुकुलम के कांटेक्ट नंबर एवं ईमेल

अपने बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम में पढ़ने हेतु गुरुकुलम के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए इस नंबर का उपयोग करें। 7302895125 इस हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करके आप अपने बच्चों का उम्र बताएं और फिर उसके एडमिशन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।


इसके अलावा आप उन्हें ईमेल भी कर सकते हैं ईमेल पता इस प्रकार है। suchna@patanjaligurukulam.org.in ईमेल पर आप अपने बच्चों के पढ़ाई एवं शुल्क से संबंधित कोई भी जानकारी पाने के लिए लिख सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी

गुरुकुल का नामपतंजलि गुरुकुलम्
संस्थापकयोग गुरु स्वामी रामदेव जी
संपर्क नंबर7302895125
संपर्क ईमेलsuchna@patanjaligurukulam.org.in
ऑफिशल वेबसाइटClick Here
हमारा टेलीग्राम चैनलClick Here
हमारा व्हाट्सएप चैनलClick Here

अचार्यकुलम हरिद्वार में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 5वी से 9वी तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

3 thoughts on “नर्सरी से एल.के.जी एवं यूकेजी के बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम में कैसे पढाएं”

  1. Sujata shekhawat

    My child 1st class dev Raj in 7year old study in ur school I live in delhi but ur admission in patanjali grukul pls help me sir

    1. पतंजलि गुरुकुलम सबसे अच्छा गुरुकुल है आप कोशिश यही करें कि उसी में अपने बच्चों का दाखिला दिलवाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *