WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Admissions Open: Shrimad Dayanand Kanya Gurukul Chotipura (कन्या गुरुकुल)

श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल जो कि जिला अमरोहा Rajabpur में चोटीपुरा गांव में स्थित है इसमें बालिकाओं के पढ़ने के लिए Admissions Open कर दिया गया है अगर आप भी अपने बच्चियों को इस गुरुकुल में दाखिला दिलाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दिए गए Eligibility, Application Fee, Admission Process इत्यादि जानकारीयों को पढ़ें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देखें और फिर आवेदन करना शुरू करें।

www.gurukulresult.com

Overview

गुरुकुल का नामShrimad Dayanand Kanya Gurukul Chotipura
गुरुकुल का प्रकारकन्या गुरुकुल (Ladies Gurukul)
आचार्य का नामआचार्या डॉ सुमेधा
स्थापना दिवसचैत्र कृष्णा 3 संवत् 2044 तदनुसार 6 मार्च 1988 ईस्वी को
गुरुकुल में क्या पढ़ाया जाता हैवैदिक शिक्षा एवं मॉडर्न एजुकेशन भी
संपर्क नंबर+91-94123-22258
Emailgurukulchotipura@yahoo.com
गुरुकुल का पताRajabpur, Distt. Amroha 244236 (UP) India.
गुरुकुल का ऑफिशियल वेबसाइटgurukulchotipura.org

Eligibility पात्रता 

  • जिन बालिकाओं का उम्र 10 से 12 वर्ष की है और वो अपने पिछली कक्षाओं में पढ़े गए विषय जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान इत्यादि पर परीक्षा देंगी और फिर वो उसमें पास होने पर उनको पांचवी, छठी और सातवीं क्लास में प्रवेश के लिए पात्र माना जाएगा। 
  • कम से कम 60% अंकों के साथ बालिकाओं को अपना परीक्षा पास करना चाहिए।
  • इस गुरुकुल में बालिकाओं को 1 साल के लिए परीक्षण के तौर पर रखा जाएगा। 
  • फिर उनके परफॉर्मेंस के आधार पर अगला क्लास में उन्हें जारी रखना है या नहीं रखता है ये निर्णय गुरुकुल करेगा।

Selection Process

  • श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा में बालिकाओं का प्रवेश हर साल 31 मार्च तक होती है।
  • आवेदक को 31 मार्च को ही गुरुकुल से फॉर्म लेकर भरकर जमा करना होगा या फिर आप इस फॉर्म को नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Document Required

  • आवेदक का आधार कार्ड UID और उसका फोटो कॉपी। 
  • जहां पर पहले वो पढ़ाई कर रही थी वहां का मूल मार्कशीट और उसका फोटो कॉपी।
  • कम से कम दो पासपोर्ट साइज फोटो।

Application Fee

  • आवेदन शुल्क को आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं।
  • इसके अलावा NEFT, IMPS, RTGS के जरिए बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

Education

  • समृद्ध दयानंद कन्या गुरुकुल छोटीपुरा के छात्रों को 12वीं कक्षा तक लगभग सभी विषयों जैसे English, Science (Physics, Chemistry & Biology), History, Geography, Mathematics, Computers, Home-Science, Drawing, Commerce आदि विषयों में ट्रेंड किया जाता है। 
  • जब विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं तो फिर उनको संस्कृत, व्याकरण, दर्शन, उपनिषद, साहित्य, नैतिक शास्त्र, (धर्मशास्त्र) इत्यादि का अध्ययन कराया जाता है।
  • जब तक बच्चे आठवीं कक्षा में पढ़ रहे होते हैं तो उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के स्कूलों के संबंध होता है।
  • फिर जब बच्चे 9वी से 12वीं क्लास तक पढ़ते हैं तो ये उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ से संबंध होता है।
  • फिर जब बच्चे Bachelor और Master degree कोर्स करते हैं तो पाठ्यक्रमों के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली से संबंध होता है।
  • चोटीपुरा गुरुकुल में कुल 1000 से भी ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं जो कि भारत के अलग-अलग 16 राज्यों से आए हुए हैं। इस गुरुकुल में 50 अनुभवी एवं समर्पित शिक्षकों के टीम गुरुकुल में रह रहे सभी बच्चों का देखरेख करते हैं।

गुरुकुल के नियम 

  • गुरुकुल में पढ़ रहे विद्यार्थी आचार्य जी से अनुमति लेकर अपने माता-पिता से मिल सकते हैं। 
  • गुरुकुल मे रह रहे विद्यार्थी जो भी पत्र व्यवहार कर रहे हैं उसकी जानकारी आपके कक्षा के अध्यापक को होने चाहिए।
  • विद्यार्थी सिर्फ अपने माता-पिता एवं संरक्षक से ही पत्र व्यवहार कर सकते हैं इसके अलावा अन्य किसी से पत्र व्यवहार करने की अनुमति नहीं दी जाती है। 
  • विद्यार्थी के माता-पिता अपने बच्चों से गुरुकुल में 2 महीने में सिर्फ एक बार मिल सकते हैं। 
  • जब विद्यार्थी के माता-पिता अपने बच्चों से मिलने आते हैं तो उनको 2 घंटे का समय मिलने के लिए दिया जाता है इससे अधिक नहीं। 
  • अगर विद्यार्थी के माता-पिता अपने बच्चों को मिलते समय किसी भी वस्तु बच्चों को दे रहे हैं तो उसकी जानकारी कक्षा के अध्यापक या आचार्य जी को देनी चाहिए।
  • गुरुकुल में पढ़ रहे विद्यार्थियों के माता-पिता फोन से डायरेक्ट अपने बच्चों से बात नहीं कर सकते हैं पहले वो गुरुकुल में आचार्य जी यह कक्षा अध्यापक से फोन करेंगे और फिर उनके जरिए अपने बच्चों से संपर्क कर सकते हैं लेकिन वो भी आपात स्थिति में।
  • गुरुकुल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को किसी भी अवकाश में घर जाने की अनुमति नहीं होती है। 
  • ज्यादा जरूरी होने पर विद्यार्थियों को घर जाने के लिए आचार्य की अनुमति दे सकते हैं। 
  • घर जाने पर वापसी में देरी नहीं होनी चाहिए नहीं तो उसके लिए विद्यार्थियों को आर्थिक दंडित किया जा सकता है। और अगर 10 दिन से ज्यादा लेट होता है तो फिर उनका प्रवेश रद्द हो सकता है। 
  • विद्यार्थियों को परिसर में हर समय यूनिफार्म पहन कर रहना होगा। गुरुकुल के नियमों का पालन न करने पर एवं नियमों का उल्लंघन करने पर विद्यार्थियों को गुरुकुल से निकाला जा सकता है। 

नोट: ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

Samvid Gurukulam: Admissions Open for classes V, VI, VII, VIII & IX Session 24-25

Important Links

Entrance Examination Form 2024-25Click Here
Download Previous Year 2023-2024 ProspectusClick Here
Download the Gurukul Admission 2024-25 TEST Syllabus PDFClick Here
चोटीपुरा गुरुकुल जीवनClick Here
चोटीपुरा गुरुकुल में खेलClick Here
ऑफिशल वेबसाइटClick Here
हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp
admissions-open-shrimad-dayanand-kanya-gurukul-chotipura

8 thoughts on “Admissions Open: Shrimad Dayanand Kanya Gurukul Chotipura (कन्या गुरुकुल)”

  1. सोनू बरनवाल

    7 claas की कितनी फीस है
    हमको अवगत कराएं

    1. इसकी जानकारी आप गुरुकुल के संपर्क नंबर या ईमेल के द्वारा पता कर सकते हैं

    1. इसी पोस्ट में श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा का संपर्क नंबर और ईमेल आईडी दिया गया है आप फोन या ईमेल के द्वारा संपर्क करके शुल्क एवं एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बात कर सकते हैं या इस पोस्ट में भी एडमिशन प्रोसेस बताया गया है

  2. Meri beti 10th standard m h,mujhe 11th m samvid gurukul m hostel m dalna h,kese kya process h,online to kuch show nhi ho rha h

    1. अगर ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑप्शन नहीं दिया गया है तो आप गुरुकुल के संपर्क नंबर या संपर्क ईमेल पर उनसे संपर्क कर सकते हैं। ईमेल करने पर रिप्लाई मिलने में कुछ दिन का समय लग सकता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *