अगर आप आचार्य कुलम हरिद्वार में अपने बच्चों को पढ़ाकर उन्हें दिव्यावान ज्ञानवान बनाना चाहते हैं साथ ही आप ये भी चाहते हैं कि आपके बच्चे आचार्य कुलम में पढकर खूब सारा पैसे कमाए और वेद एवं भारतीय संस्कृति का ज्ञाता भी हो तो सत्र 2024-25 के लिए बालक एवं बालिकाओं हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है।
2024-25 के लिए कक्षा 5th से 9th तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
आपके वह बच्चे जो पांचवी से लेकर नवी तक आचार्य कुलम में प्रवेश चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी यह है कि इस समय प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ऑनलाइन प्रवेश हेतु संवाद के लिए अपने बालक एवं बालिकाओं का पंजीकरण https://www.acharyakulam.org पर 20 दिसंबर 2023 के पहले करवा लें क्योंकि पंजीकरण का अंतिम तिथि यही है।
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कब होगा
कक्षा 5th से कक्षा 9th तक के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा संवाद का आयोजन दिनांक 7 जनवरी को किया जाएगा और ये अलग-अलग राज्यों में होगा।
हेल्पलाइन नंबर
अगर आप आचार्य कुलम हरिद्वार में अपने बालक एवं बालिकाओं के प्रवेश हेतु कक्षा पांचवी से नवी तक के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
- 8954555999
- +91-01334273400
- 8954890551
- 8954890253
इसके अलावा आप पतंजलि गुरुकुलम में अपने बच्चों के नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Suchna@patanjaligurukulam.org.in
आचार्यकुलम में बच्चों को पढाने का फायदा
इसाइ स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़कर आप उन्हें पैसे कमाने का मशीन तो बना सकते हैं लेकिन ज्ञान एवं संस्कृति वेद का बोध नहीं हो पता है वहां पर सिर्फ अक्षर ज्ञान हो पता है जिससे आपके बच्चे पैसे तो खूब कमाते हैं लेकिन उनके अंदर संस्कार नहीं होता है।
लेकिन गुरुकुल में बच्चों का पढ़ने का फायदा ये होता है कि वह पैसे भी खूब कमाते हैं और उनके अंदर संस्कार भी होता है जिसके वजह से वो माता-पिता को कभी नहीं छोड़ते हैं साथ ही अपने सभी रिश्तेदारों को भी साथ लेकर चलते हैं और पूरे देश के लोगों को अपना परिवार समझते हैं।
इसलिए अपने बच्चों को गुरुकुल में ही पढ़ाने का प्रयास करें तभी उनका जीवन सफल हो पाएगा और वो भी बड़े होकर आपको देवता की तरह पूजेंगे क्योंकि जिस काम के लिए वो धरती पर पैदा हुए थे वो काम वो गुरुकुल में पढ़कर ही कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें
नर्सरी से एल.के.जी एवं यूकेजी के बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम में कैसे पढाएं
Patanjali Gurukulam 2022-2023 Admission Open
अचार्यकुलम हरिद्वार में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 5वी से 9वी तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
very helpful post
धन्यवाद
क्या आज पंजीकरण हो सकता है? ८वीं कक्षा के लिए
क्या आज पंजीकरण हो सकता है, आठ क्लास के लिए
क्या आज पंजीकरण हो सकता है
आप पोस्ट में दिए गए पतंजलि गुरुकुलम या अचार्य कुलम के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
Very good
Dhanywad
11th class admission ho sakta hai
11th class admission ho sakta hai
जी बिल्कुल 11वीं क्लास के बच्चों का भी एडमिशन होता है इसके लिए आप इसी पोस्ट में दिए गए पतंजलि गुरुकुलम के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बात करें