WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
gurukul kishangarh ghasera rewari admission form 2025-26

गुरुकुल किशनगढ़ घासेड़ा में सत्र 2025-26 के लिए Admission Open कक्षा 5वी से 9वीं तथा 11वीं हेतु सिर्फ लड़कों के लिए

Summary

इस पोस्ट में बताया गया है कि गुरुकुल किशनगढ़ घासेड़ा में सत्र 2025-26 के लिए Admission Open हो चुका है जिसमें कक्षा पांचवी से लेकर 9वी तथा 11वीं तक के सिर्फ लड़कों के लिए विज्ञान एवं कला संकाय के लिए एडमिशन लिया जा रहा है जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो दिए गए तिथियां के अंदर अपना आवेदन जमा करें इसके लिए इस पोस्ट को नीचे तक पढ़े।

कक्षा –5 वी से 9 वी तथा 11 वी (विज्ञान एवं कला संकाय) Only for Boys

परम योगेश्वर स्वामी रामदेव जी महाराज व आयुर्वेद शिरोमणि परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद व मार्गदर्शन में उल्लेखनीय योग्यता और श्रेष्ठता प्राप्त करने हेतु, वर्ष 2002 से संचालित गुरुकुल किशनगंज – घासेड़ा, रेवाड़ी, हरियाणा में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 5 वी से 9 वी तथा 11 वी (विज्ञान एवं कला संकाय) में केवल लड़कों का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। गुरुकुल में शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का समग्र विकास करना है।

गुरुकुल में विद्यार्थियों को वेद, उपनिषद, गीता, योग, आयुर्वेद, एवं आधुनिक शिक्षा का अद्भुत संगम प्रदान किया जाता है। कक्षा 5 से 11 तक के लिए प्रवेश परीक्षा द्वारा चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती है। सभी विवरण निम्नलिखित हैं:

आवश्यक तिथियां: Gurukul Kishangarh Ghasera Rewari Admission Form 2025-26

आवेदन करने का अंतिम तिथि 15 मई 2025 है इससे पहले कृपया सभी अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कक्षा 5वी से 9वीं एवं 11वीं के लिए जरूर करवाएं।

आयु सीमा: Gurukul Kishangarh Ghasera Rewari Admission Form 2025-26

कक्षाआयु सीमा (01 अप्रैल 2025 को)
कक्षा V09 से 11 वर्ष
कक्षा VI10 से 12 वर्ष
कक्षा VII11 से 13 वर्ष
कक्षा VIII12 से 14 वर्ष
कक्षा IX13 से 15 वर्ष
कक्षा XI15 से 17 वर्ष

हमारी विशेषताएं (Our Uniqueness):

  • आधुनिकता व आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम – (Unique Confluence of Modernity and Spirituality)
  • 100% अनुशासनात्मक जीवन शैली – (100% Disciplined Life Style)
  • 100% पाठ्यक्रम – (100% Academic Study)
  • आदर्श वैदिक चर्या – (Ideal Rituals Routines)
  • प्रतिदिन योग साधना – (Daily Meditation and Yog Practice)
  • शास्त्र स्मरण व अध्ययन – (Scripture Memorization and Study)
  • शिष्टता व शिक्षण – (Manners and Etiquette)
  • वैश्विक दृष्टि – (Globe Vision)
  • पारिवारिक वातावरण – (Familial Environment)
  • प्राकृतिक दृष्टिकोण – (Natural Cotrugality)
  • दिव्यता का संचार – (Infusion of Divinity)
  • गुरुकुल परंपरा – (Guru Disciple Tradition)
  • संस्कृत व अंग्रेजी में संभाषण अनिवार्य – (Sanskrit & English Competency)

गुरुकुलीय सुविधाएं:

  • प्राकृतिक साफ व स्वच्छ परिसर।
  • शुद्ध पेयजल का व्यवस्था किया गया है। 
  • साफ सुथरा एवं हवादार कमरे।
  • 24 घंटा एवं सातों दिन लाइट की सुविधा रहती है।
  • छात्रावास को पूरी तरह से एयर कंडीशन बनाया गया है। 
  • कंप्यूटर एवं विज्ञान प्रयोगशालाएं बनाए गए हैं। 
  • स्मार्ट कक्षा कक्ष बने हुए हैं। 
  • शुद्ध सात्विक एवं पौष्टिक आहार दिया जाता है। 
  • विविध क्रीड़ा हेतु विशाल खेल परिसर बनाए गए हैं।
  • विषेस विषय की उन्नति के लिए अलग से शिक्षा व्यवस्था किया गया है।
  • योगासन प्रतियोगिता के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • परिसर की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा कर्मियों के द्वारा किया जाता है।

संपर्क जानकारी: Gurukul Kishangarh Ghasera Rewari Admission Form 2025-26

गुरुकुल किशनगढ़ घासेड़ा, P.O. बीकानेर, जिला रेवाड़ी (HR.) (Jhajjar Road)
संपर्क सूत्र: 08222889112, 09416347551, 08222889104
वेबसाइट: www.gurukulrewari.com

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंOfficial Notification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंGurukul Kishangarh Ghasera Website
हिंदू बच्चे का नाम चुनेBaby Name Generator

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *