पतंजलि गुरुकुलम एक आवासीय शिक्षण संस्थान है और इसमें नर्सरी से कक्षा 4 तक के लिए Patanjali Gurukulam 2022-2023 Admission Open हो चुकी है। अगर आप भी अपने बच्चे को पतंजलि गुरुकुलम में प्रवेश दिलाना चाहते हैं तो नर्सरी से कक्षा 4 तक के बच्चों के लिए नामांकन की जानकारी यहां पर दी गई है।
पतंजलि गुरुकुलम में आधुनिक शिक्षा तो पढ़ाया ही जाता है साथ में सनातन वैदिक परंपरा परिचायक, वेद, दर्शन, उपनिषद, श्रीमद् भागवत गीता, पंचोंपदेश इत्यादि की शिक्षा भी दी जाती है।
पतंजलि गुरुकुल में समय समय पर Admission Open होता है और फिर लोग अपने बच्चों का नामांकन यहां पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए करवाते हैं।
इस पोस्ट में हम Patanjali Gurukulam 2022-2023 Admission Open हो चुका है इसके लिए बच्चों का नामांकन प्रक्रिया क्या है इसके बारे में जानकारी लेंगे।
Patanjali Gurukulam 2022-2023 Admission Open
पतंजलि गुरुकुलम में नर्सरी से कक्षा 4 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 है अपने बालक बालिका का पंजीकरण विद्यालय की वेबसाइट www.patanjaligurukulam.org.in पर कराएं।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:- 7302895125
Email:- suchna@patanjaligurukulam.org.in एवं वेबसाइट:- www.patanjaligurukulam.org.in पर जाकर चेक करें।
नामांकन के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए इसकी जानकारी के लिए पतंजलि की ऑफिशियल वेबसाइट ऊपर दिया गया है उस पर जाकर चेक करें।
हमें पुर्ण विश्वास है कि यहां की शिक्षा पद्धति में निशनाद विद्यार्थी गण भारत के पुनर्निर्माण एवं पुनरउत्थान में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें:- अचार्यकुलम हरिद्वार में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 5वी से 9वी तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
पतंजलि गुरुकुलम में पढ़ाने का फायदा
कॉन्वेंट स्कूल में सिर्फ अक्षर का बोध सिखाए जाता है यानि मां से पाए हुए बच्चे से पहले पैसा कमा नीता मशीन बनते हैं उनको अपने देश के संस्कृति एवं वेद के बारे में कुछ भी जान नहीं होता है।
लेकिन गुरुकुल में पढ़ा हुए बच्चे आधुनिक शिक्षा की जानकारी तो लेते ही हैं साथ ही सनातन वैदिक परंपरा परिचायक, वेद, दर्शन, उपनिषद, श्रीमद् भागवत गीता, पंचोंपदेश इत्यादि का ज्ञाता बन जाते हैं।
और इससे फायदा यह होता है कि हमारे बच्चों के अंदर भारत के संस्कार भी आ जाती है जिसके वजह से वो पैसा कमाने के साथ ही अपने देश एवं धार्मिक के बारे में भी जागरुक होते हैं और ऐसे ही बच्चे भारत के पुनर्निर्माण एवं पुनरउत्थान में अग्रणी भूमिका निभा पायेंगे।
गुरुकुल में नामांकन के लिए अपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी बहुत-बहुत धन्यवाद
धन्यवाद